देश सुरक्षा बलों की वीरता, बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा : राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: November 26, 2021 10:38 IST2021-11-26T10:38:43+5:302021-11-26T10:38:43+5:30

The country will always be grateful for the valor, sacrifice of the security forces: President | देश सुरक्षा बलों की वीरता, बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा : राष्ट्रपति

देश सुरक्षा बलों की वीरता, बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा : राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, 26 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26/11 मुंबई हमलों में मारे गए लोगों और शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश हमेशा उन सुरक्षा कर्मियों का आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गयी।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘26/11 मुंबई हमलों के शहीदों और मृतकों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। देश सुरक्षाबलों की वीरता और बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र सेवा करते हुए अपनी जान गंवा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country will always be grateful for the valor, sacrifice of the security forces: President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे