कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश की बतौर स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजीरी

By भाषा | Updated: April 29, 2021 16:30 IST2021-04-29T16:30:08+5:302021-04-29T16:30:08+5:30

The collegium approved the proposal to make the additional judge of Uttarakhand High Court as permanent judge | कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश की बतौर स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजीरी

कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश की बतौर स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजीरी

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, आलोक कुमार वर्मा को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 28 अप्रैल, 2021 को हुई एक बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृत किया और इस संबंध में बयान बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

बयान में कहा गया, “उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 28 अप्रैल,2021 को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा को उस न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे के 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद, तीन सदस्यीय कॉलेजियम में अब प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति यू यू ललित हैं जो उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के संबंध में फैसला लेती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The collegium approved the proposal to make the additional judge of Uttarakhand High Court as permanent judge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे