लॉकडाउन: कोटा से छात्रों को बिहार भेजने पर प्रदेश के मुख्य सचिव को आया गुस्सा, एतराज जताते हुए केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: April 14, 2020 05:52 IST2020-04-14T05:52:44+5:302020-04-14T05:52:44+5:30

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखकर कोटा के जिलाधिकारी को कड़ी चेतावनी देने का आग्रह किया है।

The Chief Secretary of the state got angry over sending students and parents from Kota to Bihar, writing a letter to the Union Home Secretary, expressing objections | लॉकडाउन: कोटा से छात्रों को बिहार भेजने पर प्रदेश के मुख्य सचिव को आया गुस्सा, एतराज जताते हुए केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र

लॉकडाउन का सांकेतिक दृश्य

Highlightsलॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में कोटा से छात्र बिहार वापस बड़ी मुसीबतों के सामना करके लौटे हैं।बिहार के मुख्य सचिव ने कहा कि कोटा में रह रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को भेजने के लिए जिलाधिकारी ने निजी वाहनों का पास निर्गत किया है।  

पटना-भभुआ: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा से छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार भेजने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एतराज जताते हुए भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को सोमवार को लिखे पत्र में कोटा के जिलाधिकारी के इस कदम की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के उल्लंघन के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी देने तथा राजस्थान सरकार द्वारा सख्ती से इसके कार्यान्वययन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

बिहार से बड़ी संख्या में मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला के लिए इच्छुक बड़ी संख्या में हर साल छात्र कोटा जाते हैं जहां कई प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान स्थित हैं।

दीपक ने अपने पत्र में कहा है कि कोटा के जिलाधिकारी ने मंत्रालय के दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए वहां रह रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार आने के लिए निजी वाहनों का पास निर्गत किया है।  

Web Title: The Chief Secretary of the state got angry over sending students and parents from Kota to Bihar, writing a letter to the Union Home Secretary, expressing objections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे