महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री विधानपरिषद के वास्ते 12 नामों पर अविलंब मंजूरी के लिए राजयपाल से मिले

By भाषा | Published: September 1, 2021 09:28 PM2021-09-01T21:28:04+5:302021-09-01T21:28:04+5:30

The Chief Minister of Maharashtra met the Governor for the immediate approval of 12 names for the Legislative Council | महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री विधानपरिषद के वास्ते 12 नामों पर अविलंब मंजूरी के लिए राजयपाल से मिले

महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री विधानपरिषद के वास्ते 12 नामों पर अविलंब मंजूरी के लिए राजयपाल से मिले

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ मंत्रियों ने यहां राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की तथा उनसे पिछले साल मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मनोनीत किये जाने के लिए भेजे गये नामों को अब और बिना देरी किये मंजूरी देने का अनुरोध किया। ठाकरे के साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (राकांपा) तथा राजस्व मंत्री बाला साहब थोराट (कांग्रेस) थे। अजीत पवार ने संवादददाताओं से कहा, ‘‘ हमने राज्यपाल को बताया कि विधानपरिषद में मनोनीत किये जाने के लिए राज्यमंत्रिमंडल द्वारा भेजे गये 12 नामों को यदि वह मंजूरी दे देते हैं तो बेहतर होगा। हमने उनसे यथाशीघ्र नामों को मंजूरी देने का अनुरोध किया। उन्होंने हमारी बातें सुनी। हमने कहा कि राज्यमंत्रिमंडल से मंजूरी मिले काफी वक्त गुजर गया है। उन्होंने कहा कि वह उपयुक्त निर्णय लेंगे।’’ उन्होंने बताया कि राज्यपाल को वर्षा की स्थिति, बांध के भंडारण एवं अन्य सूचनाएं दी गयीं। महाराष्ट्र सरकार ने मनोनीत सीटें पिछले साल जून में रिक्त हो जाने के बाद नवंबर में उच्च सदन के लिए 12 नाम मंजूर किये थे। राज्य मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव पर कोश्यारी द्वारा निर्णय लेने में देरी उनके एवं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के बीच टकराव का एक बड़ा कारण बन गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Chief Minister of Maharashtra met the Governor for the immediate approval of 12 names for the Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे