रांची, 31 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और 18-44 साल आयु वर्ग के लिए नि:शुल्क कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य अपने कम संसाधनों के चलते करीब 1,100 करोड़ रुपये का खर्च उठाने में असमर्थ है।
सोरेन ने कहा कि राज्य अपने सीमित संसाधनों से कोविड-19 की दूसरी लहर का मुकाबला कर रहा है।
पत्र में कहा गया है, ‘‘ 18-44 साल के 1.57 पात्र लाभार्थियों पर गौर करने पर इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए राज्य पर करीब 1,100 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ आने की संभावना है। 12-18 और उससे कम आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध हो जाने पर उपरोक्त भार में करीब 1,100 करोड़ रुपये और बढ़ जाएंगे। राज्य के संसाधन कोविड के चलते पहले से ही दबाव से गुजर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य की जरूरत की तुलना में टीके की बहुत कम आपूर्ति वर्तमान टीकाकरण अभियान के लिए सबसे बड़ी बाधा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।