बिहार में सामने आया है लव जिहाद का मामला, शादी के 4 साल बाद पति व परिवार वालों द्वारा दिया जा रहा है धर्म परिवर्तन का दबाव
By एस पी सिन्हा | Updated: October 14, 2020 20:53 IST2020-10-14T20:53:55+5:302020-10-14T20:53:55+5:30
पीड़िता ने महिला आयोग से गुहार लगाई है कि उसका पति उसे बिना धर्म परिवर्तन किए स्वीकार करे.

बिहार महिला आयोग (फाइल फोटो)
पटना: बिहार राज्य महिला आयोग में एक लव जिहाद एक मामला सामने आया है. चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाले युवक ने धर्म नहीं बदलने पर अब अपनी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं, युवक अपनी पत्नी के साथ उसकी मां पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है. बतौर पीडिता पति-पत्नी दोनों फिलहाल पटना विश्वविद्यालय में बीएड की पढाई कर रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना सिटी की रहने वाली पीडिता ने आयोग में आवेदन देते हुए बताया है कि पटना विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान उसे मुंगेर निवासी युवक से प्यार हो गया. घर वालों के विरोध के बावजूद युवक से चार साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली.
पीड़िता हिंदू और उसका पति मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है. शादी के चार साल गुजरने के बाद युवक ने अपनी पत्नी और उसकी मां पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. ऐसा नहीं करने पर उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया है.
पीड़िता ने आयोग से गुहार लगाई है कि उसका पति से बिना धर्म परिवर्तन किए स्वीकार करे. मामले को लेकर पीडिता ने राज्य महिला की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से गुहार लगाई है. पीडिता ने बताया है शादी के चार साल बाद पति धर्म परिवर्तन के लिए कहने लगा.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि पीडिता की शिकायत मिली है. दोनों ने कोर्ट से शादी की है, इसलिए उन्हें सोचने का वक्त दिया जाना चाहिए. आयोग ने मामले की अगली सुनवाई के लिए फरवरी महीने की तारीख तय की है.