दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में शामिल होगी पंजाब के तीन दोस्तों की कार

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:21 IST2021-01-21T22:21:37+5:302021-01-21T22:21:37+5:30

The car of three friends of Punjab will join the tractor parade in Delhi | दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में शामिल होगी पंजाब के तीन दोस्तों की कार

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में शामिल होगी पंजाब के तीन दोस्तों की कार

चंडीगढ़, 21 जनवरी आंदोलनरत किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना बनाई है लेकिन पंजाब के संगरूर के तीन दोस्तों ने इस अवसर पर ट्रैक्टर की बजाय कार पर किसानों के समर्थन में पोस्टर लगाकर रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है।

गुरलाल सिंह का कहना है, “यह कार निश्चित रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का हिस्सा होगी।”

गुरलाल के अलावा उनके दोस्त अवतार सिंह और सुखजीत सिंह भी दिल्ली की रैली में भाग लेंगे।

कार पर लगे पोस्टर पर “किसान नहीं, भोजन नहीं”, “किसान मजदूर एकता जिंदाबाद” और “किसान बचाओ पंजाब बचाओ” के नारे लिखे गए हैं।

गुरलाल ने कहा कि इसके अलावा एक पोस्टर पर पंजाब और हरियाणा के किसानों की एकता प्रदर्शित करते हुए “पंजाब हरियाणा भाई भाई” के नारे लिखे हैं।

उन्होंने कहा कि वह लोगों को आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

गुरलाल ने कहा, “लहरागागा और दिल्ली के बीच 250 किलोमीटर की दूरी है। हम जब भी दिल्ली की सीमाओं पर जाएंगे, इस कार से लोगों को किसान आंदोलन के बारे में पता चलेगा।”

किसान आंदोलन का झंडा लगी कार के बाहरी हिस्से पर हरे और पीले पोस्टर लगाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The car of three friends of Punjab will join the tractor parade in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे