हरिद्वार में डूबी छात्रा के शव को निकाला गया, दो अन्य का कोई पता नहीं
By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:43 IST2021-08-08T17:43:08+5:302021-08-08T17:43:08+5:30

हरिद्वार में डूबी छात्रा के शव को निकाला गया, दो अन्य का कोई पता नहीं
मुंबई, आठ अगस्त हरिद्वार के तपोवन में गंगा नदी में डूबी 21 वर्षीय मेडिकल की छात्रा के शव को रविवार को मुंबई स्थित उसके आवास पर लाया गया। मृतका के परिजनों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि मधुश्री कुरसांगे के दो दोस्त भी डूब गए जिनका घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं चला है।
मृतका के रिश्तेदार ने कहा, “कुरसांगे के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे बोरीवली लाया गया।” उन्होंने कहा कि शव लाने के लिए परिवार के कुछ लोग हरिद्वार गए थे। कुरसांगे, अपूर्वा केलकर, मेलरॉय दांतेस, कर्ण मिश्रा तथा एक और लड़की पिकनिक मनाने के लिए पिछले सप्ताह उत्तराखंड के हरिद्वार के तपोवन गए थे।
घटना चार अगस्त को हुई थी तथा इसके प्रत्यक्षदर्शी मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को हरिद्वार से फोन पर बताया था कि वह तथा एक अन्य लड़की नदी में नहाने गए थे और बाहर आ गए थे लेकिन कुरसांगे समेत तीन अन्य लोग एक और डुबकी लगाने के लिए गहरे पानी में गए थे।
मिश्रा ने कहा, “वह तेज बहाव के कारण वापस नहीं लौटे और बह गए । उनमें से एक ने सहायता के लिए आवाज लगाई थी लेकिन हम कुछ नहीं कर सके।” सभी छात्र मुंबई और आसपास के इलाकों के थे। मिश्रा ने यह भी कहा था कि केलकर और दांतेस का भी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।