कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था : पूनियां

By भाषा | Updated: August 16, 2021 23:43 IST2021-08-16T23:43:50+5:302021-08-16T23:43:50+5:30

The biggest failure of the Congress government is the deteriorating law and order: Pooni | कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था : पूनियां

कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था : पूनियां

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सोमवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी विफलता पूरी तरह बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध हैं। पूनियां ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्राथमिकता में राज्य की कानून व्यवस्था नहीं है, किसी भी राज्य में पूर्णकालिक गृहमंत्री होता है, जो समय-समय पर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हैं, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत बतौर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री राज्य के नागरिकों से किये गये जनसुरक्षा के वादे को निभाने में पूरी तरफ विफल हैं।’’ भाजपा नेता के अनुसार, कांग्रेस सरकार के शासनकाल में राज्य में पुलिसिंग खत्म सी हो गई है। वहीं भाजपा के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में बाढ़ से हुई नुकसान का जायजा लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट सोमवार को पूनियां को सौंपी। इस रिपोर्ट के अनुसार, चारों जिलों में लगभग 6 लाख 85 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, करीब 40 लोगों की मौत हुई है, 7,650 से अधिक पशुओं की मौत, 13 हजार से अधिक मकान गिर गये, बारां जिले में दो गांव पूरी तरह नष्ट हो गये हैं और व्यापारियों को करीब 125 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में विधायक चंद्रकांता मेघवाल, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The biggest failure of the Congress government is the deteriorating law and order: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे