अब तक नहीं लिए हैं PM Awas योजना का लाभ, तो अब इस तरह से मिलेगा लाखों का फायदा

By अनुराग आनंद | Updated: December 17, 2020 11:27 IST2020-12-17T11:21:42+5:302020-12-17T11:27:36+5:30

पीएम आवास योजना की सबसे खास बात नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई लाख रुपए की सब्सिडी है जो कि प्रोत्‍साहन का काम करती है।

The benefits of PM Awas scheme have not been taken yet, so now lakhs will be benefited in this way | अब तक नहीं लिए हैं PM Awas योजना का लाभ, तो अब इस तरह से मिलेगा लाखों का फायदा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlights3 से लेकर 6 लाख : EWS और LIG की कैटेगिरी में आते हैं।इसके अलावा 6 से 12 लाख : MIG I की कैटेगिरी में आते हैं।जिनकी 18 लाख रुपये से कम की सालाना इनकम है वो Housing for All by 2022 स्कीम के तहत अप्लाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद 2022 तक देश के सभी लोगों को पक्का घर दिलाने के मकसद से पीएम आवास योजना की शुरुआत की है।

नरेंद्र मोदी सरकार इस योजना के तहत सरकार सबको घर का सपना पूरा हो सके। कम इनकम वाले लोग EWS और LIG वाले ग्रुप को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम है।

इसमें होम लोन पर ब्याज दरों में सब्सिडी मिलती है। यह योजना पूरे देश में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। योजना की सबसे खास बात सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई लाख रुपए की सब्सिडी है जो कि प्रोत्‍साहन का काम करती है।

इस स्कीम की डेडलाइन को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है-

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते इस स्कीम की डेडलाइन को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस स्कीम के तहत सरकार घर खरीदने वालों को भारी छूट का फायदा देती है। इसमें ब्याज के रूप में ग्राहकों को लाखों रुपए का फायदा मिलता है। 

इस योजना के लाभ के लिए चार कैटेगरी बनाए गए हैं-

बता दें कि सरकार की ओर से इस स्कीम के लिए चार तरह की कैटेगिरी तैयार की गई हैं। इसमें इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG), मिडिल इनकम ग्रुप 1 (MIG 1) और मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) हैं। 3 से लेकर 6 लाख : EWS और LIG की कैटेगिरी में आते हैं। इसके अलावा 6 से 12 लाख : MIG I की कैटेगिरी में आते हैं। साथ ही 12 से 18 लाख वाले : MIG II की कैटेगिरी में आते हैं।

किस तरह चेक कर सकते हैं आप अपना नाम-

>> इसके लिए आपको सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।
>> अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उसको एंटर करें।
>> इसके बार सारी इंफोर्मेशन आपके सामने आ जाएगी।
>> रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advance सर्च पर क्लिक करें।
>> फॉर्म भरें. Search पर क्लिक करें।
>> नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित ब्‍योरा दिखाई देगा।

Web Title: The benefits of PM Awas scheme have not been taken yet, so now lakhs will be benefited in this way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे