कुमार विश्वास के आरोपों से पंजाब में गरमाया चुनावी माहौल, AAP के पूर्व नेता ने कहा- खुलासे किए तो आ जायेगा भूचाल

By शीलेष शर्मा | Updated: February 18, 2022 20:16 IST2022-02-18T20:16:42+5:302022-02-18T20:16:42+5:30

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि ने कहा कि अगर उन्होंने व्हाट्सएप्प और एसएमएस पर केजरीवाल से हुई चर्चा का खुलासा कर दिया तो बड़ा भूचाल आ जाएगा।

The allegations of Kumar Vishwas heated up the election atmosphere in Punjab, said - if disclosures are made, earthquake will come | कुमार विश्वास के आरोपों से पंजाब में गरमाया चुनावी माहौल, AAP के पूर्व नेता ने कहा- खुलासे किए तो आ जायेगा भूचाल

कुमार विश्वास के आरोपों से पंजाब में गरमाया चुनावी माहौल, AAP के पूर्व नेता ने कहा- खुलासे किए तो आ जायेगा भूचाल

Highlightsविश्वास के आरोपों को लेकर भाजपा-कांग्रेस केजरीवाल पर हुई हमलावरपंजाब के सीएम चन्नी ने पीएम मोदी को जांच के लिए लिखा पत्र

नई दिल्ली: पंजाब में मतदान से पहले अन्ना आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे कुमार विश्वास के केजरीवाल को लेकर किए गए खुलासे के बाद बचाव की मुद्रा में आये केजरीवाल और उनकी पार्टी आप विवादों में घिर गयी है। केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए जिस तरह उनके आरोपों को खारिज़ किया उससे कुमार विश्वास गुस्से में हैं।

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने व्हाट्सएप्प और एसएमएस पर केजरीवाल से हुई चर्चा का खुलासा कर दिया तो बड़ा भूचाल आ जायेगा। कुमार विश्वास के खुलासे को लेकर जिसमें आतंकी संगठनों से केजरीवाल के कथित रिश्तों की बात कही गयी है भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल पर ज़ोरदार हमला बोल दिया है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर विश्वास के आरोपों की जांच कराने की मांग की है। इधर राघव चड्ढा आप के बचाव में निकल कर पूछ रहे हैं कि कुमार विश्वास अब खामोश क्यों थे ,जिसके जवाब में विश्वास का तर्क था खुलासे सही समय पर होते हैं जब देश की देश का सवाल सामने हो।
 
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल का चेहरा, आम आदमी पार्टी के संस्थापक कुमार विश्वास जी ने बेनकाब कर दिया है। आज दिल दहलाने वाले सनसनीखेज, खतरनाक, देश की सुरक्षा से जुड़े तथ्य, उन्हीं के अपने सहयोगी, जिन्होंने मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया था, कुमार विश्वास ने जनता के सामने रखे हैं।

अरविंद केजरीवाल से स्पष्ट ये पूछना है कि बहुत बड़े दावे करते हैं, बहुत बड़ी बातें करते हैं, जो कुमार विश्वास ने कहा, उसके संदर्भ में वो क्या कहना चाहते हैं? पर जो उनकी पृष्ठभूमि रही है, कि एक बार क्षणिक लाभ लेने के लिए वो कुछ भी बोल लेते हैं, उसके बाद में वो समझौता भी करते हैं, वो माफी भी मांगते हैं।

Web Title: The allegations of Kumar Vishwas heated up the election atmosphere in Punjab, said - if disclosures are made, earthquake will come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे