मेरठ में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 23:02 IST2021-11-21T23:02:26+5:302021-11-21T23:02:26+5:30

The accused who shot the businessman in broad daylight in Meerut arrested | मेरठ में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

मेरठ, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को बुढ़ाना गेट इलाके में एक व्यापारी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दुकान खाली कराने के विवाद में दुकान के मालिक ने घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वरुण तेवतिया (24) है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आरोपी ने पंजाबीपुरा निवासी पुनीत जैन (41) को रविवार सुबह उनकी दुकान पर गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घायल व्यापारी की दुकान के मालिक वरुण तेवतिया को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में यह पता चला कि घायल व्यापारी आरोपी का किरायेदार है तथा दुकान खाली कराने को लेकर पहले से उनके बीच विवाद था और रविवार सुबह भी दोनों के बीच कहा सुनी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The accused who shot the businessman in broad daylight in Meerut arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे