"कांग्रेस को धन्यवाद, उसने माना दूसरे दलों के बिना वो मोदी को नहीं हरा सकती है", स्मृति ईरानी ने पटना बैठक पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 23, 2023 13:22 IST2023-06-23T13:18:51+5:302023-06-23T13:22:31+5:30

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को धन्यवाद है कि उसने इस बात को मान लिया कि नरेंद्र मोदी को हराना उसके अकेले बूते की बात नहीं है।

"Thanks to Congress, it has accepted that it cannot defeat Modi without other parties", Smriti Irani said at Patna meeting | "कांग्रेस को धन्यवाद, उसने माना दूसरे दलों के बिना वो मोदी को नहीं हरा सकती है", स्मृति ईरानी ने पटना बैठक पर कहा

"कांग्रेस को धन्यवाद, उसने माना दूसरे दलों के बिना वो मोदी को नहीं हरा सकती है", स्मृति ईरानी ने पटना बैठक पर कहा

Highlightsस्मृति ईरानी ने विपक्ष की पटना बैठक को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया कांग्रेस को धन्यवाद है कि उसने माना नरेंद्र मोदी को हराना उसके अकेले बूते की बात नहीं हैकांग्रेस बिना दूसरे दलों की सहायता के पीएम मोदी को हराने में अक्षम है, उसने स्वीकार कर लिया है

दिल्ली: विपक्ष की पटना बैठक को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ तो बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी दल इसे मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ साझा शंखनाद बता रहे हैं, वहीं भाजपा ने भी पटलवार करते हुए बैठक को भ्रष्टचारियों का संगम बता रही है।

ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सत्ताधारी दल की ओर से कमान संभालते हुए कांग्रेस समेत बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी दलों की जमकर मजम्मत की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की और विपक्ष की एकता की कोशिशों पर खूब व्यंग्य किया।

भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जिस तरह से बार-बार विपक्षी एकता की बात कही है, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी इस बात को स्वीकार कर रही है कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से लड़ने के लिए दूसरों दलों के समर्थन की जरूरत है।

उन्होंने विपक्ष की पटना बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस को धन्यवाद देती है कि उसने सार्वजनिक रूप से इस बात को मान लिया है कि बिना दूसरे दलों की सहायता के वो पीएम मोदी को हराने में अक्षम है। स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को विशेष रूप से धन्यवाद करती हूं कि उसने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की कि वे अकेले पीएम मोदी को नहीं हरा सकती है और ऐसा करने के लिए उसे दूसरे दलों के समर्थन की आवश्यकता है।"

मालूम हो कि कांग्रेस समेत कई राज्यों के क्षेत्रीय दल 2024 के आम चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने और कार्ययोजना बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर पटना पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों के इस बैठक का भाजपा विरोधी मोर्चे का गठन करना है।

पटना बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अगुवाई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास, 1-अणे मार्ग में आयोजित हो रही है।

Web Title: "Thanks to Congress, it has accepted that it cannot defeat Modi without other parties", Smriti Irani said at Patna meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे