आलोचना पर उतरे मेघालय के राज्यपाल, कहा- शुक्र है कि अभिजीत बनर्जी को 'न्याय' योजना के लिये नोबेल नहीं मिला

By भाषा | Updated: October 17, 2019 05:47 IST2019-10-17T05:47:00+5:302019-10-17T05:47:00+5:30

‘न्याय’ (न्यूनतम आय योजना) कांग्रेस की एक न्यूनतम आय गारंटी योजना थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इसकी संकल्पना की गई थी और इसे लेकर चुनावी वादे किये गये थे।

Thankfully Abhijit Banerjee did not get Nobel Prize for NYAY says Meghalaya Governor Tathagata Roy | आलोचना पर उतरे मेघालय के राज्यपाल, कहा- शुक्र है कि अभिजीत बनर्जी को 'न्याय' योजना के लिये नोबेल नहीं मिला

File Photo

Highlightsअपनी टिप्पणियों से अतीत में विवाद छेड़ चुके मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने कांग्रेस के लिये ‘न्याय’ योजना की संकल्पना करने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की आलोचना की है।रॉय ने अपने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें बनर्जी की उपलब्धियों को लेकर गर्व है, जिन्हें वैश्विक गरीबी उन्मूलन के लिये प्रायोगिक पहल को लेकर उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो एवं एक अन्य अर्थशास्त्री के साथ यह पुरस्कार मिला है।

अपनी टिप्पणियों से अतीत में विवाद छेड़ चुके मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने कांग्रेस के लिये ‘न्याय’ योजना की संकल्पना करने को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की आलोचना की है। साथ ही, रॉय ने अपने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें बनर्जी की उपलब्धियों को लेकर गर्व है, जिन्हें वैश्विक गरीबी उन्मूलन के लिये प्रायोगिक पहल को लेकर उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो एवं एक अन्य अर्थशास्त्री के साथ यह पुरस्कार मिला है।

रॉय ने यह ट्वीट 14 अक्टूबर को किया था जिस दिन इस पुरस्कार की घोषणा हुई थी। मेघालय के राज्यपाल ने कहा , ‘‘मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि न्याय एक सनकी और मूर्खतापूर्ण येाजना थी। यहां तक कि इसके जनक भी अब इसका जिक्र नहीं कर रहे हैं। शुक्र है कि बनर्जी और डुफ्लो को न्याय के लिये यह पुरस्कार नहीं मिला। मुझे बताया गया कि यह उन्हें कुछ अच्छे प्रायोगिक कार्य के लिये मिला है, किसी मौलिक चीज के लिये नहीं।’’

गौरतलब है कि ‘न्याय’ (न्यूनतम आय योजना) कांग्रेस की एक न्यूनतम आय गारंटी योजना थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इसकी संकल्पना की गई थी और इसे लेकर चुनावी वादे किये गये थे। रॉय ने यह भी कहा कि उन्होंने बनर्जी के बारे में कभी नहीं सुना था। ‘‘लेकिन फिर भी ‘‘मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं...।’’

एक कार्यक्रम से अलग रॉय ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने न्याय योजना की आलोचना की क्योंकि इस योजना के वित्तीय स्रोत का जिक्र नहीं किया गया था। 

Web Title: Thankfully Abhijit Banerjee did not get Nobel Prize for NYAY says Meghalaya Governor Tathagata Roy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे