ठाणे : ग्राम पंचायत चुनाव की उम्मीदवार की कार में अज्ञात लोगों ने आग लगाई

By भाषा | Updated: January 4, 2021 14:08 IST2021-01-04T14:08:04+5:302021-01-04T14:08:04+5:30

Thane: Unidentified people set fire to candidate's car for Gram Panchayat election | ठाणे : ग्राम पंचायत चुनाव की उम्मीदवार की कार में अज्ञात लोगों ने आग लगाई

ठाणे : ग्राम पंचायत चुनाव की उम्मीदवार की कार में अज्ञात लोगों ने आग लगाई

ठाणे, चार जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने जा रही एक उम्मीदवार की कार में सोमवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इससे एक दिन पहले कुछ लोगों ने एक व्यक्ति और उनकी पत्नी पर गोलियां चलाई थीं जो दोनों ही इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। हालांकि वे भी इस हमले में बच निकले।

ग्राम पंचायत चुनाव 15 जनवरी को होने हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने चुनाव उम्मीदवार कविता भोइर की कार के टायर में आग लगा दी। कार भिवंडी टाउनशिप के कारबोआन इलाके में उनके घर में खड़ी थी। इसमें कार आंशिक रूप से जल गई।

भोइर ने संवाददाताओं से कहा कि बीते 15 दिन से उन्हें धमकियां मिल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि यदि उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो उन्हें मार दिया जाएगा।

भिवंडी तालुका के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम बालसिंह ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thane: Unidentified people set fire to candidate's car for Gram Panchayat election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे