ठाणे, 29 नवंबर ठाणे जिले में एक डंपर चालक को एक गार्ड को इससे कथित तौर पर कुचलने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के खिदाली के निकट शिल कल्याण मार्ग पर हुई। शिल डायघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना जब हुई तो वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। डंपर चालक सदरूल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।