ठाणे शहरः एकनाथ शिंदे के साथ, अहिल्यानगर, नासिक और मुंबई के सरपंच, पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिवसेना के साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2025 19:43 IST2025-10-19T19:42:03+5:302025-10-19T19:43:00+5:30

Thane City: जमीन पर पकड़ मजबूत कर सके, खासकर उन इलाकों में जहां पार्टी का मुकाबला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह से है।

Thane City With Eknath Shinde Sarpanchs, Councillors, Office Bearers Workers Ahilya Nagar, Nashik and Mumbai with Shiv Sena | ठाणे शहरः एकनाथ शिंदे के साथ, अहिल्यानगर, नासिक और मुंबई के सरपंच, पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शिवसेना के साथ

file photo

Highlightsदृष्टिकोण को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में काम करेंगे।कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ दल में शामिल किया।

Thane:महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को दिवाली समारोह के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता और कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने मुख्य रूप से अहिल्यानगर, नासिक और मुंबई के सरपंचों, पार्षदों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ दल में शामिल किया। सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘मैं आप सभी का शिवसेना परिवार में स्वागत करता हूं और हम सब मिलकर महाराष्ट्र को मजबूत बनाने तथा अपने दृष्टिकोण को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में काम करेंगे।’’

स्थानीय निकाय चुनावों से पहले इस कार्यक्रम को शिवसेना के एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, ताकि पार्टी अपनी जमीन पर पकड़ मजबूत कर सके, खासकर उन इलाकों में जहां पार्टी का मुकाबला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह से है।

Web Title: Thane City With Eknath Shinde Sarpanchs, Councillors, Office Bearers Workers Ahilya Nagar, Nashik and Mumbai with Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे