थेल्स समूह भारतीय सशस्त्र बलों को साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने की योजना बना रहा

By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:16 IST2021-10-10T20:16:39+5:302021-10-10T20:16:39+5:30

Thales Group plans to provide cyber security solutions to Indian Armed Forces | थेल्स समूह भारतीय सशस्त्र बलों को साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने की योजना बना रहा

थेल्स समूह भारतीय सशस्त्र बलों को साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने की योजना बना रहा

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर रक्षा क्षेत्र की फ्रांस की अग्रणी कंपनी थेल्स ग्रुप नये युग की साइबर सुरक्षा समाधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ‘बिग डेटा एनालिटिक्स’ में उच्च स्तर की क्षमताओं के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है।

थेल्स ग्रुप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पैट्रिस केन ने कहा कि कंपनी भारत में अपना विस्तार करने पर गौर कर रही है, खासतौर पर उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जो सशस्त्र बलों के लिए अहम होगी।

भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना भविष्य की सुरक्षा चिंताओं से निपटने के लिए नैनोप्रौद्योगिकी, क्वांटम कंप्यूटिंग , कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ड्रोन और रोबोटिक प्रौद्योगिकी जैसी भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियां हासिल करने पर जोर दे रही हैं।

केन ने कहा कि थेल्स समूह साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल समाधान सहित कई क्षेत्रों में भारत में अपना संपूर्ण दायरा विस्तारित करने का लक्ष्य बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सोनार, रेडार और अन्य मंचों के क्षेत्र में भारत के रक्षा क्षेत्र में रक्षा प्रौद्योगिकी साझा करने में भागीदारी बढ़ाने पर भी गौर कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thales Group plans to provide cyber security solutions to Indian Armed Forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे