ठाकरे, मुंबई की महापौर ने आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

By भाषा | Published: April 14, 2021 12:29 PM2021-04-14T12:29:45+5:302021-04-14T12:29:45+5:30

Thackeray, Mayor of Mumbai paid floral tributes to Ambedkar | ठाकरे, मुंबई की महापौर ने आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

ठाकरे, मुंबई की महापौर ने आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

मुंबई, 14 अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी 130वीं जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ठाकरे और अन्य नेता सुबह मध्य मुंबई में स्थित भारतीय संविधान के निर्माता आंबेडकर के स्मारक चैत्य भूमि गए तथा भारत के पहले कानून एवं न्याय मंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण जयंती समारोह सादगी से मनाया गया।

आंबेडकर जयंती के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में लोग चैत्य भूमि आते हैं।

नगर निकाय प्रशासन ने पिछले साल और इस साल लोगों से अपील की कि स्मारक पर एक बार में पांच से ज्यादा लोग एकत्रित न हों।

कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने पर महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को अगले 15 दिनों के लिए राज्य में लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thackeray, Mayor of Mumbai paid floral tributes to Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे