एलन मस्क को आदित्य ठाकरे में दिखने लगा है दोस्त, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

By रुस्तम राणा | Published: January 20, 2022 04:54 PM2022-01-20T16:54:16+5:302022-01-20T17:12:37+5:30

आदित्य ठाकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने आगामी केंद्रीय बजट 2022-2023 में इंपोर्ट ड्यूटी की कमी की वकालत की है।

Tesla CEO Elon Musk has found a friend in Aaditya Thackeray, Here is why | एलन मस्क को आदित्य ठाकरे में दिखने लगा है दोस्त, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

एलन मस्क को आदित्य ठाकरे में दिखने लगा है दोस्त, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

नई दिल्लीः टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को महाराष्ट्र के टूरिज्म और एनवायरमेंट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे में एक दोस्त नजर आने लगा है। आदित्य ठाकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने आगामी केंद्रीय बजट 2022-2023 में इंपोर्ट ड्यूटी में कमी करने की वकालत की है।

महाराष्ट्र के मंत्री ने इस की जानकारी अपने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, मैंने भारत की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति को बढ़ावा देने के लिए कुछ विनम्र सुझाव दिया।

इस पत्र में उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री को सुझाव देते हुए लिखा है कि अगले महीने की शुरुआत में पेश होने वाने आगामी बजट में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की इंपोर्ट ड्यूटी कम की जानी चाहिए। आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन विदेशी कंपनियों को 3 साल या एक निश्चित समय तक रिवायत मिलनी चाहिए ताकि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिल सके।

वहीं इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत में आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त में इलोन मस्क ने कहा था कि भारत में वो अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना चाहते हैं, लेकिन इनकी इंपोर्ट ड्यूटी दुनिया में सबसे ज्यादा यहीं लगाई जा रही है। 

भारत में इंपोर्टेड कारों पर 60 से 100 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी ली जा रही है। 40,000 डॉलर से महंगी पूरी तरह आयात की गई कारों पर 100 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी ली जाती है। इससे सस्ती कार होने पर ये आयात शुल्क 60 प्र्रतिशत हो जाता है। यही वजह है कि एलन मस्क भारत में आयात आयात शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं। 

Web Title: Tesla CEO Elon Musk has found a friend in Aaditya Thackeray, Here is why

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे