सीमा पार अपने आकाओं को खुश करने के लिए कश्मीर में स्थिति खराब करना चाहते हैं आतंकवादी: डीजीपी
By भाषा | Updated: November 29, 2019 01:21 IST2019-11-29T01:21:17+5:302019-11-29T01:21:17+5:30
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं

जम्मू कश्मीर डीजीपी ने कहा कि आंतकी सीमापार आकाओं को खुश करने की कोशिश में हैं
जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं ताकि वह सीमा पार अपने आकाओं को खुश कर सके। सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए घाटी में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस से कानून लागू कराने वाली अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर प्रभावी कदम उठाने को कहा है।
सिंह ने घाटी में हालिया आतंकवादी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आतंकवादी सीमापार के अपने आकाओं को खुश करने के लिए घाटी में स्थिति खराब करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल किसी भी आतंकवादी गतिविधि से निपटने में सक्षम है। श्रीनगर में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने को कहा है जो ‘तेजी से शांति की ओर लौट रहे’ घाटी के माहौल को खराब करना चाहते हैं।
सिंह ने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के दौरान यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून का पालन करने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।