आतंकियों ने बनाई थी ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर धमाका करने की योजना, ऐसे हुआ खुलासा

By बलवंत तक्षक | Updated: June 5, 2019 07:45 IST2019-06-05T07:45:54+5:302019-06-05T07:45:54+5:30

पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया है कि पाकिस्तान में शरण लेने वाले खालिस्तानी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पीएचडी हैंड ग्रेनेड से गुरु नगरी में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

terrorists planned to blast on the Operation Blue Star anniversary in punjab | आतंकियों ने बनाई थी ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर धमाका करने की योजना, ऐसे हुआ खुलासा

Demo Pic

Highlightsपंजाब में कानून-व्यवस्था को भंग करने के इरादे से ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर आतंकियों की धमाका करने की योजना थी. दो बाइक सवार नकाबपोशों की ओर से फेंके गए बैग से यह दोनों हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. अमृतसर के एसएसपी विक्र मजीत दुग्गल ने कहा कि बाइक सवार दोनों आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाके की योजना बनाई थी.

पंजाब में कानून-व्यवस्था को भंग करने के इरादे से ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर आतंकियों की धमाका करने की योजना थी. इसका खुलासा अमृतसर के गांव हर्षाछीना-कुकडांवाला में पाकिस्तान से भेजे गए दो हैंड ग्रेनेड मिलने से हुआ है. दो बाइक सवार नकाबपोशों की ओर से फेंके गए बैग से यह दोनों हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी को लेकर प्रदेश भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया है कि पाकिस्तान में शरण लेने वाले खालिस्तानी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पीएचडी हैंड ग्रेनेड से गुरु नगरी में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह साजिश नाकाम कर दी गई.

अमृतसर के एसएसपी विक्र मजीत दुग्गल ने कहा कि बाइक सवार दोनों आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाके की योजना बनाई थी. दोनों आतंकियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. बैग से मिले फोन नंबरों व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

आतंकियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दोनों युवक नकाबपोश थे पुलिस के मुताबिक बाइक पर सवार दोनों युवक नकाबपोश थे. पुलिस ने अजनाला की तरफ से आ रहे इन युवकों को जब रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे.

एक युवक को जब पकड़ने की कोशिश की गई तो वह बैग फेंक कर अपने साथी के साथ भाग गया. इससे लगता है कि पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी फिर से सक्रिय हो गए हैं.

Web Title: terrorists planned to blast on the Operation Blue Star anniversary in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे