श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
By भाषा | Updated: December 19, 2021 08:10 IST2021-12-19T08:10:45+5:302021-12-19T08:10:45+5:30

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, 19 दिसंबर श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ रविवार तड़के हुई।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।