जम्मू -कश्मीरः पुलिस चौकी में घुसकर जवानों की चार राइफलें लेकर चंपत हुए आतंकी

By रामदीप मिश्रा | Published: July 27, 2018 04:59 AM2018-07-27T04:59:22+5:302018-07-27T05:06:17+5:30

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि बोना बाजार में मोहम्मद शफी बांदे के घर की सुरक्षा देख रही एक पुलिस पिकेट में जबरदस्ती घुस आए आतकंवादियों ने वहां से चार राइफल उठा लीं।

Terrorists escape with 4 rifles from a guard post at Bona Bazar in Shopian | जम्मू -कश्मीरः पुलिस चौकी में घुसकर जवानों की चार राइफलें लेकर चंपत हुए आतंकी

जम्मू -कश्मीरः पुलिस चौकी में घुसकर जवानों की चार राइफलें लेकर चंपत हुए आतंकी

श्रीनगर, 27 जुलाईः जम्मू -कश्मीर के शोपियां जिले के बोना बाजार में गुरुवार देर रात आतंकवादी एक नेता के आवास के बाहर पहरेदारी में लगी पुलिस की एक चौकी में घुस गए, जहां से वे सुरक्षाबलों की चार सर्विस राइफल लेकर चंपत हो गए। सुरक्षाबलों की राइफलें छीनने के बाद हड़कंप मच गया और जवानों ने आस-पास के इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है।



मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि बोना बाजार में मोहम्मद शफी बांदे के घर की सुरक्षा देख रही एक पुलिस पिकेट में जबरदस्ती घुस आए आतकंवादियों ने वहां से चार राइफल उठा लीं। शुरुआती जांच में यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की हरकत लग रही है। प्रवपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। साथ ही कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि किन परिस्थितियों में यह घटना हुई। 

इधर, सूबे के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के लाल चौक इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी थी।

इससे पहले कुलगाम जिले में 22 जुलाई को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए थे। साथ ही जवानों ने आतंकियों के पास से कुछ हथियार भी जब्त किए थे। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Terrorists escape with 4 rifles from a guard post at Bona Bazar in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे