श्रीनगर में आतंकवादियों ने हथगोले से हमला किया, पुलिस कर्मी सहित दो घायल

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:02 IST2021-11-10T20:02:14+5:302021-11-10T20:02:14+5:30

Terrorists attacked with grenades in Srinagar, two injured including police personnel | श्रीनगर में आतंकवादियों ने हथगोले से हमला किया, पुलिस कर्मी सहित दो घायल

श्रीनगर में आतंकवादियों ने हथगोले से हमला किया, पुलिस कर्मी सहित दो घायल

श्रीनगर, 10 नवंबर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बुधवार को सीआरपीएफ के बंकर को निशाना बनाकर आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किए गए हमले में एक पुलिस कर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर आतंकवादियों ने श्रीनगर जिले के आली मस्जिद ईदगाह के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 161वीं बटालियन के बंकर को निशाना बनाकर हथगोला फेंका।’’

उन्होंने बताया कि हथगोला फटने से श्रीनगर के हवाल निवासी ऐजाज अहमद भट और शहर के ही नरवारा इलाके के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल सजाद अहमद घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल इस समय छुट्टी पर हैं। उन्होंने बताया कि घायल भट को इलाज के लिए यहां के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorists attacked with grenades in Srinagar, two injured including police personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे