जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बीएसएफ की टुकड़ी पर आतंवादियों ने किया हमला, 2 जवान शहीद

By सुमित राय | Published: May 20, 2020 05:43 PM2020-05-20T17:43:19+5:302020-05-20T18:42:28+5:30

आतंकवादियों ने श्रीनगर के गांदरबल जिले के पंडाच इलाके में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पार्टी पर हमला किया है।

Terrorists attack a BSF party at Pandach in Srinagar | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में बीएसएफ की टुकड़ी पर आतंवादियों ने किया हमला, 2 जवान शहीद

आतंकवादियों ने श्रीनगर के पंडाच इलाके में बीएसएफ की टुकड़ी पर हमला किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू कश्मीर के श्रीनगर के गांदरबल जिले के पंडाच इलाके में आतंकी हमले की खबर है।आतंकवादियों ने ने पंडाच इलाके में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पार्टी पर हमला किया है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंडाच इलाके में आतंकी हमले की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकवादियों ने ने पंडाच इलाके में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पार्टी पर हमला किया है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने बीएसएफ के एक गश्ती दल पर हमला किया, जब वे शहर के बाहरी इलाके में गश्ती पर निकले थे। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की।

बता दें कि घाटी में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सेना लगातार अभियान चला रही है और मंगलवार को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता अशरफ सहरई के आतंकी बेटे जुनैद सहरई समेत हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर कर दिए गए। मुठभेड़ में चार जवान भी जख्मी हुए।

मंगलवार को हुए मुठभेड़ को लेकर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सोमवार रात श्रीनगर में पुलिस के एक विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिलने पर सर्च आपरेशन चलाया गया। रात में भी गोलीबारी हुई। डीजीपी ने बताया कि सुबह फिर से फायरिंग शुरू हुई है और मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ को लेकर कोई अफवाह न फैले इसको देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दी है।

दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकाने में 300 से ज्यादा आतंकवादी मौजूद हैं और वे भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षाकर्मी पूरी चौकसी बरत रहे हैं।

Web Title: Terrorists attack a BSF party at Pandach in Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे