राजौरी में मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान शुरू

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 19, 2021 16:18 IST2021-08-19T14:00:06+5:302021-08-19T16:18:53+5:30

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के एसपी शीमा नबी कस्बा ने कहा कि मुठभेड़ जारी है। इस साल अगस्त में इलाके में यह दूसरी मुठभेड़ है।

Terrorist killed Army officer martyred in Rajouri encounter Jammu and Kashmir | राजौरी में मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान शुरू

थानामंडी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

Highlightsआतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की।मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं।गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

जम्मूः एलओसी से सटे राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में सेना को एक आतंकी को मार गिराया। दो जवानों की शहादत देनी पड़ी है।  2 से 3 आतंकियों से मुठभेड़ जारी थी।

इस बीच एलओसी के कई अन्य इलाकों में संदिग्ध देखे जाने के बाद कई इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ा गया है। एक स्थान पर वीडीसी ने गोलियां भी बरसाई हैं। थन्नामंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

हालांकि इस आप्रेशन में सेना के जूनियर कमीशन आफिसर (जेसीओ) समेत दो जवान भी शहीद हो गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है और एलओसी से सटे इन जंगलों में दो से तीन आतंकियों के देखे जाने की सूचना है। फिलहाल आतंकवादियों को घेरने का प्रयास किया जा रहा है।

लोगों की सूचना के बाद पुलिस व सेना द्वारा थन्नामंडी सेक्टर के करयोट कलास इलाके में चलाए गए सर्च आप्रेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना का एक जेसीओ व एक अन्य जवान घायल हो गए।

आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देने के साथ जवानों ने घायल दोनों जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया परंतु दोनों ने इलाज के दौरान जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। अभी भी दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी का सिलसिला जारी है। दोपहर बाद सेना एक आतंकी को मार गिराने में सफल रही। 

इससे पहले थानामंडी क्षेत्र में छह अगस्त को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। आतंकियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर से राजौरी पहुंचा था। खुफिया इनपुट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू संभाग में हमले की योजना बना रहे हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है।

सूत्रों का कहना है कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, पुंछ जिले में एलओसी से सटे कई गांवों में संदिग्ध देखे जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सेना और पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है। जिले के गांव कनौइयां के वीडीसी सदस्य सुमित कुमार ने बीती रात संदिग्धों को देखा। जिन्हें रोकने के लिए आवाज दी। इस दौरान संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद सुमित कुमार ने संदिग्धों पर फायरिंग की और इसकी जानकारी पुलिस को दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसओजी के साथ अन्य सुरक्षाबलों के जवान गांव पहुंचे। उन्होंने लोगों से पूछताछ करने के बाद तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हुलिए के आधार पर जांच की जा रही है।

Web Title: Terrorist killed Army officer martyred in Rajouri encounter Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे