बालाकोट में फिर से आतंकी शिविर सक्रिय, भदौरिया ने कहा- सरकार से निर्देश मिलते ही किसी भी अभियान को अंजाम देंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 19:46 IST2019-09-30T19:46:43+5:302019-09-30T19:46:43+5:30
मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, जहां हमारी सेवा की जरूरत देश को होगी: भारतीय वायु सेना प्रमुख।

भारतीय वायु सेना महत्वपूर्ण युद्धक क्षमताओं को हासिल करने की प्रक्रिया में है जो उसकी संपूर्ण अभियानगत क्षमताओं को बढ़ाएगा।
वायुसेना प्रमुख के तौर पर प्रभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र के ‘घटनाक्रम’ पर वायुसेना निगरानी रख रही है और वह किसी भी ‘आकस्मिक स्थिति’ से निपटने के लिए तैयार है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल जेट शत्रुओं के खिलाफ भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमताओं को बढ़ाएगा। भदौरिया ने कहा, ‘‘हम घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं और मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, जहां हमारी सेवा की जरूरत देश को होगी।
हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा सतर्क और पूरी तरह से तैयार हैं।’’ वायुसेना प्रमुख से जब थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पाकिस्तान के बालाकोट में फिर से आतंकी शिविर के सक्रिय होन की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार से निर्देश मिलने पर किसी भी अभियान को अंजाम देंगे।’’ राफेल जेट हमें अपने शत्रुओं के खिलाफ उच्च क्षमता प्रदान करेगा, यह भारतीय वायु सेना की युद्धक क्षमताओं को उल्लेखनीय तरीके से बढ़ाएगा।