जम्मू-कश्मीर में कम हुई आतंकी गतिविधियां, लेकिन नशे का कारोबार बढ़ा: DGP

By भाषा | Published: March 1, 2020 04:37 AM2020-03-01T04:37:13+5:302020-03-01T04:37:13+5:30

सरकार द्वारा आयोजित “एनडीपीएस, बलात्कार / पॉक्सो और सीसीटीएनएस के मामलों की जांच” शीर्षक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में नशा करने संबंधी मामले तेजी से बढ़े हैं। 

Terrorist activities decreased in Jammu and Kashmir, but drug trade increased: DGP | जम्मू-कश्मीर में कम हुई आतंकी गतिविधियां, लेकिन नशे का कारोबार बढ़ा: DGP

जम्मू-कश्मीर में कम हुई आतंकी गतिविधियां, लेकिन नशे का कारोबार बढ़ा: DGP

Highlightsपाकिस्तान हमारे युवाओं का जीवन बर्बाद करने के लिए वही तरीका अपना रहा है। पाकिस्तान ने वहां बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भेजना शुरू कर दिया

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन मादक पदार्थों के सेवन के मामले बढ़े हैं। सिंह ने कहा, “...जब पंजाब में आतंकवाद की जड़ें कमजोर हो रही थीं तो पाकिस्तान ने वहां बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भेजना शुरू कर दिया।

जो वहां हुआ वहीं जम्मू-कश्मीर में दोहराया जा रहा है। पाकिस्तान हमारे युवाओं का जीवन बर्बाद करने के लिए वही तरीका अपना रहा है।”

सरकार द्वारा आयोजित “एनडीपीएस, बलात्कार / पॉक्सो और सीसीटीएनएस के मामलों की जांच” शीर्षक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में नशा करने संबंधी मामले तेजी से बढ़े हैं। 

Web Title: Terrorist activities decreased in Jammu and Kashmir, but drug trade increased: DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे