जींद में दस कौए मरे मिले

By भाषा | Published: January 7, 2021 07:35 PM2021-01-07T19:35:29+5:302021-01-07T19:35:29+5:30

Ten crow dead in jind | जींद में दस कौए मरे मिले

जींद में दस कौए मरे मिले

जींद, सात जनवरी हरियाणा के जींद जिले में दस कौओं की संदिग्ध मौत हो गयी । इसकी सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग तथा पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मृत कौओं के सैंपल लिए गये जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनबीर सिंह ने बताया कि गांव कलौदा कलां में दस कौए मृत पाए गए थे, जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही कौओं की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि जो कौए मृत मिले थे सैंपल लेने के बाद उन्हें चूने के साथ दफना दिया गया है। उन्होंने आशंका जतायी कि खेतों में किए गए कीटनाशक के छिड़काव या ठंड से भी कौओं की मौत हो सकती है।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ten crow dead in jind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे