तेलंगाना में सोनू सूद के नाम पर मंदिर, आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गई

By भाषा | Published: December 22, 2020 01:34 AM2020-12-22T01:34:38+5:302020-12-22T01:34:38+5:30

Temple in Telangana named after Sonu Sood, bust statue | तेलंगाना में सोनू सूद के नाम पर मंदिर, आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गई

तेलंगाना में सोनू सूद के नाम पर मंदिर, आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गई

सिद्दीपेट (तेलंगाना), 21 दिसंबर तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डूब्बा तांडा गांव के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ‘वास्तविक हीरो’ बताते हुए एक मंदिर का निर्माण किया और वहां उनकी आवक्ष प्रतिमा स्थापित की।

कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी लोगों की मदद करने के लिए अभिनेता की तारीफ हो रही है। इस मंदिर और प्रतिमा का अनावरण रविवार को हुआ और जनजातीय महिलाओं ने इस मौके पर पारंपरिक कपड़े पहने और लोक गीतों पर नृत्य किया।

कुछ ग्रामीणों ने प्रतिमा के अनावरण के बाद आरती उतारी और तिलक लगाते हुए कहा कि अभिनेता सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

मंदिर निर्माण की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘‘ इसके लायक नहीं हूं, सर। नतमस्तक।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Temple in Telangana named after Sonu Sood, bust statue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे