तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी स्तन कैंसर से पीड़ित

By भाषा | Updated: December 20, 2021 15:06 IST2021-12-20T15:06:56+5:302021-12-20T15:06:56+5:30

telugu actress hansa nandini suffering from breast cancer | तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी स्तन कैंसर से पीड़ित

तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी स्तन कैंसर से पीड़ित

मुंबई, 20 दिसंबर तेलुगु अभिनेत्री हंसा नंदिनी ने सोमवार को कहा कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं और इस रोग से मुकाबला करने में वह हार नहीं मानेंगी। नंदिनी ने इंस्टाग्राम पर एक बयान के साथ श्वेत-श्याम चित्र साझा किया और अपनी बीमारी के बारे में बताया।

उन्हें “रुद्रम्मादेवी” और “जय लव कुश” जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। नंदिनी ने लिखा, “जिंदगी मेरे सामने चाहे जो भी चुनौती पेश करे और यह चाहे जितना भी नाइंसाफी भरा दौर हो, मैं इसके सामने झुकुंगी नहीं। मैं अपने अंदर डर और नकारात्मकता नहीं आने दूंगी। मैं हार नहीं मानूंगी। प्यार और साहस के साथ मैं आगे बढ़ूंगी।”

नंदिनी (37) ने कहा, “चार महीने पहले, मुझे मेरे स्तन में छोटी से गांठ महसूस हुई। उसी समय जांच के बाद मुझे पता चल गया कि जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी। इस रोग से 18 साल पहले मेरी मां चल बसी थीं और तभी से मैं इसके साए में जी रही हूं। मैं डर गई थी।”

अभिनेत्री ने कहा कि एक सर्जरी के बाद ट्यूमर निकाल दिया गया था लेकिन बाद में उनकी जांच में स्तन कैंसर की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी कीमोथेरेपी के नौ चक्र पूरे हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: telugu actress hansa nandini suffering from breast cancer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे