तेलंगाना: कक्षा को ‘बोरिंग क्लास’ बताकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर छात्रा की हुई खूब पिटाई, बेंत से टीचर ने लड़की को मारा

By भाषा | Published: November 30, 2022 05:04 PM2022-11-30T17:04:51+5:302022-11-30T17:13:28+5:30

मामले में बोलते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत शिक्षिका के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर कुछ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया है।

telangana teacher beat girl for clicking posting class photo caption on boring class case filed | तेलंगाना: कक्षा को ‘बोरिंग क्लास’ बताकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर छात्रा की हुई खूब पिटाई, बेंत से टीचर ने लड़की को मारा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsतेलंगाना में एक टीचर द्वारा एक छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने क्लास की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ऐसा करने पर टीचर ने उसकी पिटाई की है।

हैदराबाद:तेलंगाना के कामरेड्डी जिले में एक सरकारी शैक्षणिक संस्थान की शिक्षिका ने एक छात्रा की कथित तौर पर बेंत से पिटाई की क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर शिक्षिका की तस्वीर पोस्ट करने के साथ कैप्शन में ‘‘बोरिंग’’ कक्षा लिख दिया था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है। छात्रा की कथित तौर पर बेंत से पिटाई करते हुए शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। 

‘बोरिंग क्लास’ लिखना छात्रा को पड़ गया भारी

मदनूर मंडल में एक संस्थान में 11वीं कक्षा की छात्रा ने गत सप्ताह कक्षा के दौरान अपने मोबाइल फोन से शिक्षिका की कथित तौर पर तस्वीरें खींची और इसे एक सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर दिया तथा तस्वीर के साथ में ‘बोरिंग क्लास’ लिख दिया। 

माफी मांगने पर भी छात्रा की हुई है पिटाई

पुलिस ने बताया कि जब शिक्षिका को सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पता चला तो उसने मंगलवार को छात्रा से इस बारे में पूछा था। छात्रा ने हालांकि, पोस्ट को लेकर माफी मांग ली लेकिन शिक्षिका ने कक्षा में उसे तथा उसके कुछ सहपाठियों को पीटा है। कक्षा में एक छात्रा ने बेंत से पिटाई करते हुए शिक्षिका का वीडियो बना लिया था। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत शिक्षिका के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर कुछ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया है। 

Web Title: telangana teacher beat girl for clicking posting class photo caption on boring class case filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे