रिश्वतखोरी में तहसीलदार गिरफ्तार, घर से 93.5 लाख रुपये और 400 ग्राम सोना जब्त

By भाषा | Published: July 11, 2019 06:07 PM2019-07-11T18:07:34+5:302019-07-11T18:07:34+5:30

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने रंगा रेड्डी जिले में केशाम्पेट मंडल की तहसीलदार वी लावन्या के दफ्तर और आवास पर छापा मारा था। एससीबी के अधिकारियों ने बताया कि कोंदुरु ग्राम राजस्व अधिकारी (वीआरओ) एम अंतैयाह को बुधवार को चार लाख रुपये कथित रूप से लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

Telangana: Rs 93.5 lakh in cash, and gold ornaments, seized by Anti-Corruption Bureau (ACB) from the residence of Lavanya | रिश्वतखोरी में तहसीलदार गिरफ्तार, घर से 93.5 लाख रुपये और 400 ग्राम सोना जब्त

संपत्ति के कुछ कागज़ात भी जब्त किए गए हैं और बैंक खातों का विवरण भी सत्यापित किया जा रहा है। 

Highlightsवह तहसीलदार की तरफ से शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये की मांग कर रही थी जिसमें से चार लाख रुपये वह ले रही थी।इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। वीआरओ को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

तेलंगाना में एक तहसीलदार को रिश्वतरखोरी के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 93.5 लाख रुपये और 400 ग्राम सोना जब्त किया गया है।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने रंगा रेड्डी जिले में केशाम्पेट मंडल की तहसीलदार वी लावन्या के दफ्तर और आवास पर छापा मारा था। एससीबी के अधिकारियों ने बताया कि कोंदुरु ग्राम राजस्व अधिकारी (वीआरओ) एम अंतैयाह को बुधवार को चार लाख रुपये कथित रूप से लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

वह तहसीलदार की तरफ से शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये की मांग कर रही थी जिसमें से चार लाख रुपये वह ले रही थी। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। वीआरओ को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।


एसीबी के अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार के घर से 93.5 लाख रुपये और 400 ग्राम सोना मिलने के अलावा, संपत्ति के कुछ कागज़ात भी जब्त किए गए हैं और बैंक खातों का विवरण भी सत्यापित किया जा रहा है। 

Web Title: Telangana: Rs 93.5 lakh in cash, and gold ornaments, seized by Anti-Corruption Bureau (ACB) from the residence of Lavanya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे