तेलंगाना: जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने लगाई फांसी
By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:03 IST2021-07-18T21:03:14+5:302021-07-18T21:03:14+5:30

तेलंगाना: जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी ने लगाई फांसी
हैदराबाद, 18 जुलाई यहां केंद्रीय कारागार में बंद एक कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चेरलापल्ली में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 32 वर्षीय कैदी ने शनिवार को फांसी लगा ली। वह हत्या के एक मामले में दोषी था।
पुलिस के अनुसार, जेल के चिकित्साकर्मी उसे अस्पताल ले गए जहां भर्ती होने के एक घंटे के भीतर ही कैदी की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।