तेलंगाना: कांग्रेस की विरोधी टीआरएस के साथ प्रशांत किशोर ने किया करार, कांग्रेस में शामिल होने पर लगा ग्रहण?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2022 08:28 PM2022-04-24T20:28:52+5:302022-04-24T20:35:33+5:30

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का संगठन आईपैक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी के लिए अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति तैयार करेगा।

Telangana: Prashant Kishor signs agreement with Congress's enemy TRS, eclipsed joining Congress? | तेलंगाना: कांग्रेस की विरोधी टीआरएस के साथ प्रशांत किशोर ने किया करार, कांग्रेस में शामिल होने पर लगा ग्रहण?

फाइल फोटो

Highlightsचुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस विरोधी दल टीआरएस के लिए बनाएंगे चुनावी रणनीति टीआरए-आईपैक के बीच हुए समझौते के बाद प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने पर खड़ा हुआ सवालइससे पहले भी प्रशांत किशोर बंगाल, और आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ बना चुके हैं रणनीति

दिल्ली: इस वक्त जबकि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरो हैं, प्रशांत किशोर की संस्था आईपैक ने तेलंगाना में कांग्रेस की धुर विरोधी तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ चुनाव रणनीति तैयार करने का करार किया है।

इस करार के मुताबिक प्रशांत किशोर का संगठन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी के लिए अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति तैयार करेगा।

हालांकि आईपैक और टीआरएस के बीच करार का कयास पहले से ही लगाया जा रहा था लेकिन अब जबकि दोनों पक्षों के बीच अनुबंध हो चुका है यह सवाल पूछा जा रहा है कि प्रशांत किशोर क्या कांग्रेस में शामिल होंगे भी या नहीं?

हैदराबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में केसीआर ने कहा कि प्रशांत किशोर हमारे अच्छे मित्र हैं और हम लोग राष्ट्रीय राजनीति में बदलाव लाने के एक साथ काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा यह कहते हुए प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध कर रहा है कि देश के जाने माने रणनीतिकार का तीन राज्यों में कांग्रेस की विरोधी पार्टियों के साथ पहले से ही अनुबंध है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आईपैक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, आंध्रप्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस और तेलंगाना में केसीआर की पार्टी, टीआरस के लिए काम कर रही है।

प्रशांत किशोर और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कांग्रेस के फिर से मज़बूत बनाने और कांग्रेस में प्रशांत किशोर के शामिल होने को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है। हालांकि कांग्रेस इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं कर पाई है।

समाचार चैनल एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने या न होने के बारे में सोमवार को फैसला लिया जा सकता है।

Web Title: Telangana: Prashant Kishor signs agreement with Congress's enemy TRS, eclipsed joining Congress?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे