तेलंगाना: केसीआर ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से छठी बार काटी कन्नी, बीआरएस नेता तलसानी श्रीनिवास करेंगे पीएम की अगवानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 1, 2023 11:39 AM2023-10-01T11:39:20+5:302023-10-01T11:47:55+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर न तो उनका स्वागत करेंगे और न ही उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Telangana: KCR avoids PM Modi's program for the sixth time, BRS leader Talasani Srinivas will receive PM | तेलंगाना: केसीआर ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से छठी बार काटी कन्नी, बीआरएस नेता तलसानी श्रीनिवास करेंगे पीएम की अगवानी

फाइल फोटो

Highlightsकेसीआर प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना आगमन पर नहीं करेंगे स्वागत मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की जगह मंत्री तलसानी श्रीनिवास करेंगे पीएम मोदी का स्वागत ऐसा छठी बार हो रहा है, जब मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से कन्नी काट ली है

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना का दौरा करने जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी नहीं करेंगे और न ही उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार तेलंगाना में केसीआर सरकार के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता नेता तलसानी श्रीनिवास यादव मुख्यमंत्री की जगह पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस मामले में सबसे दिलचसप बात यह है कि ऐसा लगातार छठी बार हो रहा है, जब मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी के कार्यक्रम से कन्नी काट ली है। आखिरी बार वो फरवरी 2022 में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इससे पहले बीते अप्रैल में मुख्यमंत्री राव ने प्रधानमंत्री से संबंधित प्रोटोकॉल तोड़ा था और आमंत्रित किए जाने के बावजूद पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं गये और न ही उनकी अगवानी में एयरपोर्ट पहुंचे थे। उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इसे मुद्दा बनाते हुए कहा था कि वह केसीआर सरकार के असहयोग से बेहद दुखी हैं।

वहीं आज के पीएम मोदी की बात करें तो वह आज तेलंगाना में  13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पीएम दौरे के संबंध में पीएमओ की ओर कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 2:15 बजे महबूबनगर पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्र को समर्पित सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इतना ही नहीं पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे और एक प्रमुख सड़क परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं।

Web Title: Telangana: KCR avoids PM Modi's program for the sixth time, BRS leader Talasani Srinivas will receive PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे