तेलंगाना के हजूराबाद उपचुनाव से पहले छह से 10 हजार में खरीदे जा रहे वोट, कांग्रेस का TRS और भाजपा पर आरोप

By शीलेष शर्मा | Updated: October 29, 2021 19:12 IST2021-10-29T19:09:26+5:302021-10-29T19:12:13+5:30

कांग्रेस ने तेलंगाना के हजूराबाद विधान सभा उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है की टीआरएस और भाजपा वोटों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।

Telangana Huzurabad by election allegation of giving cash for vote congress demand election to cancel | तेलंगाना के हजूराबाद उपचुनाव से पहले छह से 10 हजार में खरीदे जा रहे वोट, कांग्रेस का TRS और भाजपा पर आरोप

तेलंगाना के हजूराबाद उपचुनाव वोट के लिए दिए जा रहे पैसे! (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: तेलंगाना के हजूराबाद विधान सभा चुनाव को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। हंगामे का कारण इस विधान सभा क्षेत्र में छह से दस हजार नगद रुपये देकर मतदाताओं के वोट की खरीद फरोख्त के लग रहे आरोप हैं। 

यह मामला जब टीवी न्यूज़ चैनल, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया की सुखियां बना तो कांग्रेस ने इसे तुरंत लपक लिया। कांग्रेस का आरोप है की टीआरएस और भाजपा हजूराबाद में इन वोटों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं।  

माणिक टैगोर, वामशी रेड्डी और रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाक़ात की। साथ ही सबूत के तौर पर उन दस्तावेजों को भी रखा जिसके आधार पर वोटों की खरीद का दावा किया जा रहा है।  

कांग्रेस की मांग थी की हजूराबाद उप चुनाव को तुरंत रद्द किया जाए और पूरे मामले की आयोग जांच कराये। उल्लेखनीय है कि चुनाव वाले अन्य राज्यों से भी कुछ इसी तरह की खबर मिल रही हैं जिनको लेकर राजनीतिक दल पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव आयोग पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाने में जुटे हैं।  

Web Title: Telangana Huzurabad by election allegation of giving cash for vote congress demand election to cancel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे