पाढुर्ना के पास तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच कूदे यात्री
By मुकेश मिश्रा | Updated: August 19, 2023 11:43 IST2023-08-19T11:41:53+5:302023-08-19T11:43:16+5:30
अफरा-तफरी के बीच यात्री नीचे उतरे। रेलवे के अधिकारियों को खबर की गई। आधे घंटे बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन का नागपुर पहुंचने का समय सुबह 7.10 बजे है।

पाढुर्ना के पास तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच कूदे यात्री
छिंदवाड़ा। दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार आग लग गई। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और लपटें उठती देखीं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग उस वक्त लगी जब वह नागपुर के लिए आगे बढ़ रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना हुई। भोपाल होते हुए 19 अगस्त की सुबह 5.37 बजे पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरी। धुआं उठता देथ 1 किलोमीटर बाद गायत्री फाटक पर इसे रोक दिया गया।
अफरा-तफरी के बीच यात्री नीचे उतरे। रेलवे के अधिकारियों को खबर की गई। आधे घंटे बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन का नागपुर पहुंचने का समय सुबह 7.10 बजे है।