तेलंगाना चुनाव: वंशवादी राजनीति करती है टीआरएस, कांग्रेस, तेदेपा को लेकर देवेंद्र फड़णवीस ने दिया ये बयान

By भाषा | Published: December 4, 2018 07:57 PM2018-12-04T19:57:51+5:302018-12-04T19:57:51+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़णवीस ने दावा किया कि केवल भाजपा में लोकतंत्र है और वही एक पार्टी है जिसमें कोई चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है और किसी समय छोटा कार्यकर्ता रहा कोई भी भाजपा का अध्यक्ष बन सकता है।

Telangana election 2018: Devendra Fadnavis says TRS, Congress doing dynastic politics | तेलंगाना चुनाव: वंशवादी राजनीति करती है टीआरएस, कांग्रेस, तेदेपा को लेकर देवेंद्र फड़णवीस ने दिया ये बयान

तेलंगाना चुनाव: वंशवादी राजनीति करती है टीआरएस, कांग्रेस, तेदेपा को लेकर देवेंद्र फड़णवीस ने दिया ये बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को टीआरएस, कांग्रेस और तेदेपा नेतृत्व पर वंशवादी राजनीति करने का आरोप लगाया और उन्हें ‘प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां’ बताया जिन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता है। फड़णवीस ने तेलंगाना के वेमुलावाड़ा और मंदामारी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों को जनता की कोई चिंता नहीं है और उन्हें केवल अपने परिवारों की चिंता है।

'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल देश के लोगों की चिंता करते हैं'

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार देश के 125 करोड़ लोग हैं...वह केवल उनके कल्याण की चिंता करते हैं और उनके लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीआरएस में केसीआर (तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) प्रमुख हैं और (उनके पुत्र) केटीआर, (पुत्री) कविता और परिवार के अन्य सदस्य पार्टी चलाते हैं।’’ 

फड़णवीस ने कहा-  कोई आम कार्यकर्ता टीआरएस प्रमुख नहीं बन सकता 

उन्होंने कहा कि कोई आम कार्यकर्ता टीआरएस प्रमुख नहीं बन सकता और यदि वह ऐसा करने का सपना देखता है तो उसे पार्टी से हटा दिया जाएगा।’’  इसी तरह से कांग्रेस और तेदेपा भी ‘प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां’ हैं और इन पार्टियों में कोई लोकतंत्र नहीं है।

फड़णवीस ने दावा किया कि केवल भाजपा में लोकतंत्र है और वही एक पार्टी है जिसमें कोई चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है और किसी समय छोटा कार्यकर्ता रहा कोई भी भाजपा का अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस के गत साढ़े चार वर्ष के शासन में तेलंगाना में उम्मीद के अनुरूप विकास नहीं हुआ। उन्होंने कह कि यदि भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आयी तो वह जनता, दलितों, आदिवासियों, युवाओं, महिलाओं और किसानों से किये गए वादे पूदे करेगी। 

Web Title: Telangana election 2018: Devendra Fadnavis says TRS, Congress doing dynastic politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे