तेलंगाना : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हुजूराबाद उपचुनाव रद्द करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:09 IST2021-10-28T23:09:34+5:302021-10-28T23:09:34+5:30

Telangana: Congress urges Election Commission to cancel Huzurabad bypoll | तेलंगाना : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हुजूराबाद उपचुनाव रद्द करने का आग्रह किया

तेलंगाना : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से हुजूराबाद उपचुनाव रद्द करने का आग्रह किया

हैदराबाद, 28 अक्टूबर कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने तथा 30 अक्टूबर को हुजूराबाद विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया। साथ ही, निर्वाचन आयोग से इस पर विचार करते हुए उपचुनाव रद्द करने का भी अनुरोध किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता श्रवण दसोजू व अन्य नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग को सौंपे एक ज्ञापन में कहा, ‘‘हम यह कहना चाहते हैं कि हुजूराबाद उपचुनाव में टीआरएस और भाजपा आचार संहिता का बेशर्मी से उल्लंघन कर रहे हैं और रूपये बांटने के साथ-साथ मतदाताओं को प्रभावित करने के अन्य अनुचित तरीके अपना रहे हैं। ’’

पार्टी ने आरोप लगाया कि हुजूराबाद उपचुनाव प्रचार सभी गलत कारणों को लेकर समाचारों में है और टीआरएस तथा भाजपा ने सत्ता का दुरूपयोग करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है तथा वे बेईमान, फरेबी तरीकों और भ्रष्ट उपायों के जरिए मतदाताओं को रिझा रहे हैं।

कांग्रेस ने दावा किया कि नकद राशि के अलावा साड़ी, बर्तन, स्पोर्ट्स किट, घड़ियां, चांदी और सोने के गहने जैसे उपहार तथा अन्य कीमती वस्तुएं भाजपा व टीआरएस बांट रही हैं।

कांग्रेस ने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां पुरूष मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धड़ल्ले से शराब बांट रही है।’’

पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि आधिकारिक मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है।

एताला राजेंदर को भूमि हड़पने के आरोपों में राज्य मंत्रिमंडल से हटाये जाने के मद्देनजर जून में उनके इस्तीफा देने के बाद यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

राजेंदर ने टीआरएस छोड़ दिया था और भाजपा में शामिल हो गये थे। वह भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं।

मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Telangana: Congress urges Election Commission to cancel Huzurabad bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे