हैदरबाद, 19 अप्रैल तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उनमें मामूली लक्षण हैं। उन्हें पृथकवास में रहने की सलाह दी गयी है और वह अभी अपने फार्महाउस पर रह रहे हैं।’’
कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।
राव ने 14 अप्रैल को यहां से करीब 140 किलोमीटर दूर नलगोंडा जिले के हलिया में एक विशाल रैली को संबोधित किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।