हैदराबाद: महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद उसी इलाके में एक और महिला की जली हुई लाश बरामद

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 30, 2019 00:55 IST2019-11-29T23:22:36+5:302019-11-30T00:55:32+5:30

Shamshabad: महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के एक दिन बाद ही पुलिस को शमशाबाद इलाके में एक और महिला की जली हुई लाश बरामद हुई है

Telangana: Charred body of another woman found in same area where Hyderabad doctor raped and burnt | हैदराबाद: महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद उसी इलाके में एक और महिला की जली हुई लाश बरामद

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद एक महिला की जली हुई लाश बरामद हुई है

Highlightsशमशाबाद में एक और महिला की जली हुई लाश हुई बरामदइसी इलाके में एक दिन पहले एक डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई थी

हैदराबाद के शमशाबाद इलाके एक महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद उसी इलाके में शुक्रवार को एक और महिला की अधजली लाश बरामद हुई। ये लाश एक निर्जन स्थान पर एक मंदिर के पास बराबद हुई। इस मामले में शमशाबाद पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता की उम्र 35 साल है। उसकी जली हुई लाश शमशाबाद इलाके में सिंडुलगट्टा रोड पर बरामद हुई। अटोप्सी के लिए शव को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या महिला का यौन उत्पीड़न किया गया था।

एएनआई के मुताबिक, 'साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानार ने कहा, शव शमशाबाद के बाहरी इलाके में एक खुले क्षेत्र में बरामद हुआ। इसे अटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और केस दर्ज किया जा रहा है।'

शमशाबाद जोन के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा, 'पीड़िता की पहचान होना बाकी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। कई टीमें बनाई गई हैं। हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे।' 

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या 

एक और महिला की अधजली लाश उसी इलाके में एक दिन पहले महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद बरामद हुई है। 

पुलिस के मुताबिक, ये महिला डॉक्टर बुधवार शाम को शमशाबाद टोल प्लाजा के पास अपनी स्कूटी खड़ी करके शेयर्ड कैब से डॉक्टर दिखाने गई थी।

उसकी छोटी बहन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे रात 9:22 मिनट पर अपनी बहन का फोन आया था और उसने बताया था कि उसकी स्कूटी पंक्चर हो गई है, किसी ने उसकी मदद करने को कहा है।

उसने ये भी बताया था कि वह डरी हुई थी क्योंकि उसके आसपास ट्रक खड़ी थीं और उसे मदद के लिए कहने वाले लोग ट्रक के आसपास खड़े थे।

शिकायताकर्ता ने बताया कि उनसे रात 9:44 पर अपनी बहन को फिर से कॉल किया था, लेकिन उसका फोन बंद था, जिसके बाद उसने पुलिस से मदद मांगी थी। अगले दिन उस टोल प्लाजा से करीब 30 किलोमीटर दूर उस महिला डॉक्टर की जली हुई लाश बरामद हुई थी।

Web Title: Telangana: Charred body of another woman found in same area where Hyderabad doctor raped and burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे