Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने कसे नकेल, तेलंगाना चुनाव अभियान समिति का गठन, मधु याक्षी गौड़ करेंगे नेतृत्व, सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2023 15:18 IST2023-07-15T15:16:54+5:302023-07-15T15:18:12+5:30

Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव अभियान समिति का गठन किया और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की।

Telangana Assembly Elections 2023 Congress election campaign committee Madhu Yakshi Goud will lead observers appointed in all 17 Lok Sabha constituencies | Telangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने कसे नकेल, तेलंगाना चुनाव अभियान समिति का गठन, मधु याक्षी गौड़ करेंगे नेतृत्व, सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त

file photo

Highlightsकांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी को समिति का सह-अध्यक्ष बनाया गया है।कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सैयद अजमतुल्लाह हुसैनी को संयोजक नियुक्त किया गया है। सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की है।

Telangana Assembly Elections 2023:कांग्रेस ने तेलंगाना में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव अभियान समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधु याक्षी गौड़ करेंगे। पार्टी ने चुनाव तैयारियों की देखरेख के लिए राज्य के सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये हैं।

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव अभियान समिति का गठन किया और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। पूर्व सांसद गौड़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं जबकि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद पी श्रीनिवास रेड्डी को समिति का सह-अध्यक्ष बनाया गया है।

जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सैयद अजमतुल्लाह हुसैनी को संयोजक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति के तहत कार्यकारिणी का भी गठन किया है जिसमें 37 नेता सदस्य और कई अन्य पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। पार्टी ने राज्य के सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की है।

प्रकाश राठौर को अदिलाबाद, श्रीनिवास माने को भोंगीर, प्रसाद अब्बया को हैदराबाद, क्रिस्टोफर तिलक को करीमनगर और आरिफ नसीम खान को खम्मम लोकसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। कांग्रेस के अनुसार नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक विधानसभा चुनाव की तैयारियों की देखरेख करेंगे। पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए ज्यादातर नेताओं का संबंध महाराष्ट्र और कर्नाटक से है। तेलंगाना में इस साल नवंबर- दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्तारूढ़ है जिसे कांग्रेस कड़ी चुनौती देने का प्रयास कर रही है।

Web Title: Telangana Assembly Elections 2023 Congress election campaign committee Madhu Yakshi Goud will lead observers appointed in all 17 Lok Sabha constituencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे