तेलंगाना: सात मार्च से लापता चल रहे थे असिस्टेंट कमिश्नर, जंगल में मिली लाश, एक आरोपी गिरफ्तार
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 11, 2020 01:28 IST2020-03-11T01:28:01+5:302020-03-11T01:28:01+5:30
पिछले सात मार्च से लापता चल रहे तेलंगाना के खम्माम जिले में श्रम विभाग के असिस्टेंस कमिश्नर आनंद रेड्डी जयशंकर भूपलपल्ली वन श्रेत्र में मृत पाए गए।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
तेलंगाना के खम्माम जिले में तैनात श्रम विभाग के असिस्टेंस कमिश्नर की लाश मिलने से हड़कंप मचा है। असिस्टेंस कमिश्नर आनंद रेड्डी पिछले सात मार्च से लापता चल रहे थे। मंगलवार (10 मार्च) को जयशंकर भूपलपल्ली वन श्रेत्र में रेड्डी की लाश मिली।
पुलिस ने कहा, ''हमने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने हत्या करने की बात कबूली है। अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।''
Telangana: Anand Reddy, Asst. Commissioner of Labour Dept posted in Khammam who was missing since March 7 was found dead in forest area of Jayashankar Bhupalpally. Police says,"we've arrested one person who has confessed of the murder.Efforts are on to nab other accused" (10.03)
— ANI (@ANI) March 10, 2020