निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में शामिल होने वाले 6 लोगों की कोविड-19 के कारण हुई मौत

By भाषा | Updated: March 31, 2020 00:57 IST2020-03-31T00:57:31+5:302020-03-31T00:57:31+5:30

तेलंगाना में सोमवार 6 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61 हो गई। 13 लोगों को ठीक होने के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई।

Telangana: 6 people who attended Nizamuddin congregation in Delhi die of coronavirus | निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में शामिल होने वाले 6 लोगों की कोविड-19 के कारण हुई मौत

निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में भाग लेने वाले 6 लोगों की हो चुकी मौत।

Highlightsतेलंगाना में उन छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था। ‘‘दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके के मरकज़ में 13 मार्च से 15 मार्च तक एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल गया है।

तेलंगाना में उन छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके के मरकज़ में 13 मार्च से 15 मार्च तक एक धार्मिक सभा में भाग लेने वाले कुछ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल गया है।’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘इस सभा में भाग लेने वालों में तेलंगाना के कुछ लोग भी शामिल थे।’’ बयान में बताया गया है कि जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो की मौत गांधी अस्पताल में हुई, एक-एक व्यक्ति की मौत दो निजी अस्पतालों में और एक व्यक्ति की मौत निजामाबाद और एक व्यक्ति की मौत गडवाल शहर में हुई। 

तेलंगाना में सोमवार 6 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61 हो गई। 13 लोगों को ठीक होने के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई।

बता दें, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार तक 1251 मामले मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 32 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 101 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा 1117 मरीजों का फिलहाल इलाज किया जा रहा है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। बताया गया है कि अबतक एयरपोर्ट पर 15 लाख, 24 हजार, 266 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के असर के विश्लेषण के आधार पर बताया कि भारत में संक्रमण के बढ़ने की गति विकसित देशों की तुलना में कम है। 

Web Title: Telangana: 6 people who attended Nizamuddin congregation in Delhi die of coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे