तेलंगाना परिवहन निगम की बस पलटी, 45 लोगों की मौत

By स्वाति सिंह | Updated: September 11, 2018 15:08 IST2018-09-11T13:40:59+5:302018-09-11T15:08:20+5:30

मंगलवार को टीएसआरटीसी बस जैसे ही कोंडागट्टू घाट के पास पहुंची उसका ब्रेक फेल हो गया।

Telangana: 10 people killed and more than 20 people injured in state-run RTC bus accident near Kondaagattu | तेलंगाना परिवहन निगम की बस पलटी, 45 लोगों की मौत

तेलंगाना परिवहन निगम की बस पलटी, 45 लोगों की मौत

हैदराबाद, 11 सितंबर:तेलंगाना के जगतियाल में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में लगभग 45 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जगतियाल की सिंधु शर्मा ने 45 लोगों के मरने की खबर की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया 'सभी घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया जा चुका है। शुरूआत जांच के मुताबिक यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है।'



 

स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। खबरों कि मानें तो मंगलवार को टीएसआरटीसी बस जैसे ही कोंडागट्टू घाट के पास पहुंची उसका ब्रेक फेल हो गया।

जिसके कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि बस कोंडागट्टू से जगतियाल लौट रही थी। बस शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर फिसल गlयी और घाटी में गिर गयी । बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे।

राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए शरत ने बताया, ‘‘हादसा सुबह 11.45 और दोपहर के बीच हुई। हादसा में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी... 20 अन्य घायल हो गये और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।’’ 

Web Title: Telangana: 10 people killed and more than 20 people injured in state-run RTC bus accident near Kondaagattu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे