PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव के दोनों लाल ने बोला तीखा हमला, कहा- प्रधानमंत्री चुनाव को...
By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2025 21:05 IST2025-02-23T21:05:31+5:302025-02-23T21:05:31+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव को देखते हुए बिहार आ रहे हैं। वे आगे बार बार बिहार आएंगे। उनके मंत्री आएंगे और उनके पार्टी के लोग भी बिहार आएंगे। लेकिन उनके बिहार आने से राज्य को कोई फायदा नहीं होगा।

PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव के दोनों लाल ने बोला तीखा हमला, कहा- प्रधानमंत्री चुनाव को...
पटना:बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा की तुलना आदमखोर से करते हुए कहा कि जैसे आदमखोर होता है वैसे ही भाजपा वाले आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव को देखते हुए बिहार आ रहे हैं। वे आगे बार बार बिहार आएंगे। उनके मंत्री आएंगे और उनके पार्टी के लोग भी बिहार आएंगे। लेकिन उनके बिहार आने से राज्य को कोई फायदा नहीं होगा।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में यहां की बेरोजगारी खत्म करने नहीं आ रहे हैं। बिहार में गरीबी और पलायन रोकने और खत्म करने नहीं आ रहे हैं। साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है। प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है। किसानों के आय में बिहार सबसे पीछे है। उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है। अब चुनाव के लिए वे बिहार आ रहे हैं। उनको बिहार आने से कौन रोकेगा? वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पिछले 11 वर्षों में पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दे पाए। ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जाए?
वहीं, तेजस्वी के साथ ही तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बिहार में दंगा फ़ैलाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि यह बिलकुल सच है कि जब भी बिहार में चुनाव होता है तब पीएम मोदी यहां आते हैं। लेकिन उनके आने से बिहार को कोई फायदा नहीं होता। बिहार में पीएम मोदी और अमित शाह लोगों को लड़ाने और दंगा कराने आते हैं। वहीं, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप यादव ने वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है। बिहार में भी गंगा बहती है। इसलिए हम लोग वहां जाना जरूरी नहीं समझते।
उन्होंने महाकुंभ में कई प्रकार की अव्यवस्था होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आग लगने की घटना हुई। वहां लोगों को कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी। वहां कोई व्यवस्था नहीं है भगदड़ की स्थिति है। महाकुंभ में प्रसिद्ध हुए आईआईटियन बाबा पर भी तेज प्रताप यादव ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने आईआईटियन बाबा को ढोंगी बाबा करार दिया। आईआईटियन बाबा को माता-पिता का सम्मान नहीं करने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि जो आदमी अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करता। ऐसा आदमी बाबा नहीं ढोंगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री पर उन्होंने कहा मैं भी युवा हूं, तेजस्वी जी भी युवा हैं। साथ ही कई सारे युवा पाइप लाइन में है। जिनको राजनीति में आना है। उन्होंने निशांत के राजनीतिक एंट्री को जदयू का आंतरिक मसला बताया।