लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें बीते दिन रांची जेल में उनके पिता लालू यादव से नहीं मिलने दिया गया. तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि मुझे नहीं पता क्यों नहीं मिलने दिया गया? उन्होंने आगे कहा कि एक बेटे को बाप से नहीं मिलने दिया गया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जेल की नियमों के मुताबिक अगर एसपी चाहते हैं तो परिवार के सदस्य लालू यादव से मिल सकते हैं.
लालू यादव चारा घोटाले में रांची जेल में बंद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मात्र 3 दिन का समय बचा है लेकिन यादव परिवार में घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है.
तेजप्रताप यादव शिवहर और जहानाबाद सीट पर उम्मीदवारों को लेकर बागी रुख अपना चुके हैं. वहीं उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा नाम से एक नई पार्टी भी लांच कर दी है.