बोले तेजस्वी यादव, आज कुर्सी के लोभ के कारण हमारे चाचा नीतीश जी पर लोग चला रहे हैं जूता और चप्पल

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2018 16:42 IST2018-10-21T16:42:12+5:302018-10-21T16:42:12+5:30

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सूबे में सत्ता संरक्षित अपराध परवान पर है लेकिन नीतीश जी केवल कुर्सी के फेर में फंसे हैं।

tejaswi yadav attacks on nitish kumar over increasing crime in bihar | बोले तेजस्वी यादव, आज कुर्सी के लोभ के कारण हमारे चाचा नीतीश जी पर लोग चला रहे हैं जूता और चप्पल

बोले तेजस्वी यादव, आज कुर्सी के लोभ के कारण हमारे चाचा नीतीश जी पर लोग चला रहे हैं जूता और चप्पल

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की रविवार (21 अक्टूबर) को 131वीं जयंती प्रदेश भर में धूमधाम से मनायी गई। इसको लेकर पूरे बिहार में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। सरकार की ओर से मुख्य सचिवालय में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। जहां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में पहुंचे और श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। 

वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के द्वारा राजधानी पटना के एसकेएम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महागठबंधन में शामिल राजद और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बड़े नेता भी शामिल हुए। 

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सूबे में सत्ता संरक्षित अपराध परवान पर है लेकिन नीतीश जी केवल कुर्सी के फेर में फंसे हैं। आज कुर्सी के लोभ के कारण ही हमारे चाचा नीतीश जी पर लोग जूता और चप्पल चला रहे हैं। 

दरअसल, तेजस्वी पहुंचे तो थे पटना में बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने, लेकिन उनके निशाने पर रहे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। तेजस्वी ने अपने संबोधन के शुरुआत से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा। 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे वो आज भाजपा से हाथ तो मिला लिए हैं। लेकिन देखना है कि मिटटी में कब मिलेंगे? 

तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश जी से और अफवाह मियां सुशील मोदी से हमारा सवाल है कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में बिहार को मोदी जी की सरकार ने क्या दिया? 

तेजस्वी यादव ने पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा? क्योंकि अब तो भाजपा ने भी बिहार को ठेंगा दिखा दिया है। आज भाजपा-जदयू को बिहार की चिंता नहीं है इन लोगों को सिर्फ लालू परिवार की चिंता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग कहते थे "जंगलराज" वो ही लोग आज बिहार में "राक्षस राज" ला चुके हैं। उन्होंने धोखा देने वाले लोगों से बचने की भी अपील की। 

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि एनडीए सरकार ने बिहार को अब तक क्या दिया? अगर दोनों जगह एक ही सरकार है तो बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? 

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश के सुशासन के दावों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का बोलबाला है, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, जयंती समारोह के मौके पर मंच पर विपक्षी एकता दिखी। 

तेजस्वी यादव के साथ हम अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही कांग्रेस की तरफ से बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्‍यक्ष मदन मोहन झा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। 

Web Title: tejaswi yadav attacks on nitish kumar over increasing crime in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे